Posts

Showing posts from March, 2018

नैना देवी दर्शन कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से लुढ़की बस, 15 घायल

Image
बिलासपुर ( मुकेश ):विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सोमवार को एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह श्रद्धालु नवरात्र के अंतिम दिन माता नैना देवी के दर्शन करके वापस जा रहे थे। जिसके साथ यह हादसा हुअा। जानकारी के मुताबिक नैना देवी से कुछ दूरी पर मंडयाली के पास तीखे मोड़ पर बस पहाड़ी से नीचे लुट गई। लेकिन माता रानी की कृपा से किसी भी श्रद्धालु की मौत का समाचार नहीं है। हादसे में 10 से 15 श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर मेला अधिकारी अनिल चौहान पुलिस बल सहित पहुंचे और राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है श्रद्धालुओं को समीर भर्ती हॉस्पिटल पर भेजा जा रहा है।

बाइक सवार युवकों पर तेंदुए का हमला, एक घायल

Image
कुनिहार : कुनिहार के बणिया देवी में रविवार देर सायं बाइक सवार 2 युवकों पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में बाइक चालक चमन लाल के माथे पर तेंदुए का पंजा लगने से वह चोटिल हो गया जिसे तुरंत स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार लाया गया। यहां उसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया और बाद में घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार चमन लाल व यशपाल निवासी गांव बणिया देवी कुनिहार बाजार में किसी व्यापारी के पास काम करते हैं तथा रोजमर्रा की तरह दोनों रविवार देर शाम करीब 7.30 बजे अपने घर की ओर बाइक पर रवाना हुए। रास्ते में बणिया देवी से एक मोड़ पीछे पहाड़ी से अचानक तेंदुआ बाइक चालक चमन लाल पर झपट पड़ा। इससे दोनों युवक बाइक से गिर गए। चमन लाल के मुंह पर तेंदुए ने अपने पंजे से हमला किया तो दूसरे युवक यशपाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे तेंदुआ वहां से भाग गया। इससे वहीं पास में दुकान करने वाले ग्रामीण ने उनके चिल्लाने की आवाजें सुन लीं। इसके बाद ग्रामीण तुरंत उन्हें स्थानीय चिकित्सालय लाए, जहां डाक्टरों द्वारा उनका उपचार कर थोड़ी देर बाद उन्हें घर भेज दिया गया। डा. चंदन शर्मा नागरिक चिकित्सालय कुनिहार

सोलन में अंतराष्ट्रीय पहलवानों के बीच 6 मई को रेसलिंग का मुकाबला।

Image
हिमाचल में रेसलिंग के फैन्स अपने चहेते रेसलिंग स्टार्स को लाईव रेसलिंग करते देख पाएंगे। बता दें की आगामी 6 मई को सोलन शहर में अंतराष्ट्रीय पहलवानों के बीच रेसलिंग का मुकाबला आयोजित होगा। जिसमे विश्व स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके द ग्रेट खली उर्फ दलीप राणा खुद मैदान में उतरेंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 10 पुरुष व 4 महिला पहलवान भाग लेंगे। इसके अलावा 20 भारतीय पहलवानों को भी चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। हिमाचल में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाईन या ठोडो मैदान में किया जा सकता है| वहीँ प्रतियोगिता के प्रबन्ध को लेकर जिला उपायुक्त विनोद कुमार ने पुलिस लाईन का दौरा किया है। इस रेसलिंग मुकाबले की खबर से रेसलिंग के चाहवानों में खुशी की लहर देखी जा रही है। फैन्स अपने चहेते रेसलिंग स्टार्स की लाईव रेसलिंग देख पाएंगे। वहीँ इस आयोजन को देश-विदेश में लाइव दिखाए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा खेल प्रेमियों के लिए यह आयो

जिंदगी की जंग हार गई 16 साल की दीपिका, PGI में मौत

Image
सोलन। महज 16 साल की उम्र में जिंदगी से जंग, और उसे जीतने के लिए भारी भरकम पैसों की जरूरत। बहरहाल, अर्की की दीपिका अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। गौर रहे कि 16 साल की दीपिका की दोनों किडनियां खराब थी, बेटी को मौत के मुंह से बचाने के लिए मां ने हामी भरी और एक अपनी एक किडनी देने की बात कही, लेकिन इन सब के बीच इलाज को होने वाले खर्च के आगे मां भी बेबस हो गई। दीपिका ने आज सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। बतातें चलें कि 16 साल की दीपिका की दोनों किडनी खराब हो गई थी, महंगे इलाज की सामर्थ्य परिवार की नहीं थी। बेटी की दोनों किडनी खराब थी तो मां किडनी देने को तैयार थी, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं थे। परिवार की माली हालत बहुत ख़राब थी, जिसके बाद मीडिया के जरिए परिवार ने मदद की गुहार लगाई थी। कुछ दानी सज्जनों ने तो मदद जरुर की, जिसके सहयोग से वो कुछ दिन जी पाई। हालांकि सीएम जयराम से भी अर्की का एक प्रतिनिधिमंडल दीपिका के इलाज के लिए सहायता के लिए मिला था, लेकिन सीएम के कहने पर भी परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई, जिसके बाद बेटी हिम्मत हार गई और सदा-सदा के लिए अपने परिवार को बिलखता छोड़

जब हवा में लटकी बस तो 30 यात्रियों की अटक गईं सांसें।

Image
राजगढ़ :वीरवार को क्षेत्र के मरयोग पुल के नजदीक एक निजी बस अचानक अनयंत्रित होकर पुल से लटक गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं उतरी अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार उक्त निजी बस राजगढ़ से सराहां के लिए दोपहर में जाती है। जब बस मरयोग पुल के पास पहुंची तो उसका एक टायर सड़क से ढांक की ओर हवा में झूल गया, जिसके चलते बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं। इस घटना में बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे का कारण बस का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है। इस कारण चालक बस को मोड़ नहीं सका और बस पुल से बाहर हवा में लटक गई।

चलती एचआरटीसी बस में गिरा पत्थर, एक को मिली दर्दनाक मौत।

Image
कुल्लू : आनी में एक चलती एचआरटीसी बस में घटना हो गई। बस में पत्थर गिरने से अंदर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा उस समय जब बस रामपुर से कुल्लू जा रही थी। अचानक पहाड़ी से एक पत्थर सीधा बस के अंदर चला गया और वह खिड़की के पास बैठे युवक के सिर पर लगा। जिससे उसका सिर ही खून से लथपथ हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना के समय बस में करीब 25 के करीब सवारियां बैठी थी। गनीमत यह है कि बाकि सब सवारियां सुरक्षित हैं, किसी को कुछ नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के मुताबिक युवक आनी का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आनी के विधायक किशोरी लाल मौके पर पहुंचे।

ओवरलोडिड ऑल्टो कार भयानक हादसे का शिकार, 4 की मौत-4 घायल (PICS)

Image
शिमला (राजीव/विकास): शिमला के बनुटी के पास एक भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां एक ओवरलोडिड ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 अन्य घायल हैं। जिनमें एक बच्चा, दो महिलाएं और चालक शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार में 8 लोग सवार थे। घायलों को शिमला के आईजीएमसी में इलाज के लिए लाया गया है। हादसे के समय यह सब बनुटी के एक निजी स्कूल से घर की ओर जा रहे थे। कार में 3 स्कूली बच्चे और 3 महिलाएं सवार थी। आईजीएमसी के एम एस डॉ रमेश चंद ने की घटना की पुष्टि की है।

दर्दनाक हादसा : HRTC बस के खाई में गिरने से एक की मौत, 30 घायल

Image
शिमला: शिमला के रामपुर इलाके में एक एच.आर.टी.सी. बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक की मौत हो चुकी है जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सक विभाग की टीमों ने घायलों को रैस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा कब और कैसे हुआ इसके बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है लेकिन बस सड़क से नीचे लुढ़क गई है और पेड़ से जाकर रूकी।बताया जा रहा है कि जैसे ही बस सड़क से नीचे लुढ़की तो उसके परखच्चे उड़ गए।

बस की चपेट में आया 10 साल का मासूम, टांग पर चढ़ा टायर।

Image
जसूर: शनिवार शाम को कस्बा जसूर के पास अघार का तालाब गांव में एक 10 वर्षीय बच्चा बस की चपेट में आ गया। बच्चे की दाई टांग बस के अगले टायर के नीचे आ गई। बच्चे को तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल ले जाया, जहां से उसे टांडा रैफ र कर दिया गया है। नूरपुर के थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एच.पी. 38सी. 9974) चंडीगढ़ से पठानकोट की तरफ जा रही थी। बच्चे ने अचानक लगा दी दौड़ बस के अघार का तालाब के पास पहुंचने पर अचनाक एक बच्चा गोलू (10) पुत्र शेरखान अचानक भागता हुआ सड़क पार करने लगा। इस दौरान वह बस की चपेट में आ गया और उसकी दाई टांग बस के अगले टायर के नीचे आ गई। हादसे के तुरंत बाद घायल बच्चे को नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा रैफ र कर दिया गया लेकिन परजिन उसे पठानकोट ले गए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हमीरपुर: डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने कैमरे से बचने के लिए ढूंढा नकल का नायाब तरीका

Image
इन दिनों हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पेपर चल रहे हैं और नकल को रोकने के लिए विभाग सीसीटीवी से एग्ज़ाम हॉल्स पर नज़र रख रहा है। लेकिन, पढ़ाई में सबसे ऊपर माने जाने वाले जिले में हक़ीकत कुछ और ही है। यहां स्कूलों में एक के बाद एक नकल के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद विभाग ने सीसीटीवी के अंडर बच्चों के पेपर लेना शुरू कर दिया। लेकिन, अब यहां स्कूल के कुछ डिप्टी सुपरिडेंट हैं जिन्होंने कैमरों से बचने और नकल करवाने का एक नायाब तरीक ख़ौज निकाला है। जी हां, हमीरपुर में एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने एग्जाम हॉल में MCQ's के आसंर्स़ अपने हाथ पर लिखकर बच्चों को नकल करवाई। डिप्टी सुपरिटेंडेंट का ये नायाब तरीका न तो किसी की पकड़ में आया और न ही किसी ने इसपर शक जाहिर किया। क्योंकि डिप्टी सुपरिटेंडेंट को पेपर पर साइन करने होते है, जिसके बहाने वे नकल को अंजाम देते हैं। याद रहे कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट स्कूल की ओर से अपॉइंट किया जाता है यहां इस स्कूल में महिला को इसपर अपाइंट किया गया था। इससे पहले भी यहां नकल के कई मामले सामने आ चुके हैं और उपर से हमीरपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में नंबर-1

हिमाचल कें सबसे बड़े अस्पताल में भिड़े Junior और Senior डाक्टर, जमकर चले लात-घूंसे

Image
शिमला:  हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में वीरवार रात को ड्यूटी के दौरान सीनियर व जूनियर डाक्टर के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय सीनियर व जूनियर डाक्टर ड्यूटी पर थे, ऐसे में दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई जोकि  बाद में मारपीट में बदल गई। डाक्टरों के बीच माहौल पहले कैजुअल्टी के बाहर गरमा गया था, ऐसे में कैजुअल्टी गैलरी से प्रशिक्षु डाक्टर व रेजीडैंट डाक्टर के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला जब थमता नहीं आया तो अन्य डाक्टर भी लड़ाई में शामिल हो गए और गैलरी से होते हुए ऑप्रेशन थियेटर की गैलरी में पहुंचे। वहां पर भी दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। उसके बाद दोनों लड़ते हुए सीढिय़ों से सर्जरी वॉर्ड के बाहर पहुंचे जहां एक डाक्टर का चश्मा भी पूरी तरह से टूट गया। आई.जी.एम.सी. में जब यह लड़ाई हुई तो मरीजों व तीमारदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आखिर दोनों के बीच यह लड़ाई क्यों हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। रैजीडैंट डाक्टर ने मारपीट तो प्रशिक्षु डाक्टर ने रैंगिग का जड़ा आरोप एक तरफ रैजीडैंट डाक्टर मुकेश ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षु डाक्टर अक्षय अपने

दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े टिप्पर से टकराई कार, 2 की मौत-2 घायल।

Image
ऊना: ऊना जिला के अंब में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बडूही इलाके में सड़क किनारे खड़े एक टिप्पर से ऑल्टो कार जा टकराई। हादसे में महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कांगड़ा निवासी मनोज कुमार वीरवार रात अपने परिवार के साथ ऑल्टो कार से अंब की ओर जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर बडूही में कार टिप्पर से जा टकराई। हादसे में कार सवार तृप्ता देवी व एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक मनोज व 10 वर्षीय आंशित जख्मी हो गए। दोनों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल लाया गया। जहां से मनोज को डॉक्टरों ने इलाज के बाद पीजीआई रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी देते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जंगल से मिला सात महीने पहले लापता हुए फॉरेस्ट गार्ड का कंकाल

Image
पुलिस के लिए यह पता लगाना काफी मुश्किल होगा कि मोहनलाल की हत्या हुई थी या मोहनलाल जंगल में खो जाने के कारण जंगली जानवरों का शिकार हुआ होगा? सात महीने पहले लापता फॉरेस्ट गार्ड का शव जंगल से मिला है. फॉरेस्ट गार्ड देव कमरूनाग के दर्शन करने के लिए गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. मामला मंडी के सुंदरनगर का है. बल्ह घाटी के टावा गांव का व्यक्ति करीब पिछले 7 महीने से लापता था, जिसका कंकाल वीरवार को रोहांडा में वन विभाग के हट के समीप बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, तोताराम उर्फ मोहनलाल करीब 7 महीने पहले दोस्तों के साथ कमरूनाग मंदिर में गया था.  दर्शन के बाद वह घर आते समय लापता हो गया था. उसके साथ गए सभी दोस्त तो घर लौट आए थे, लेकिन मोहन लाल लापता हो गया था. बीते 7 महीने से परिवार के लोगों और पुलिस ने लापता मोहनलाल की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा.  वीरवार को स्थानीय लोगो ने रोहांडा में वन विभाग के हट समीप नर कंकाल पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह ने बीएसएल थाना पुलिस के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लिया. 

International Sex Racket का पर्दाफाश करने वाली प्रीति बोलीं, सुषमा बताएं बच्चियों को कैसे मिला Visa.

Image
कुल्लू: मुम्बई में इंटरनैशनल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली ठियोग की अभिनेत्री प्रीति सूद ने अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विदेशों में देश की कितनी ऐसी लड़कियां हैं जो ऐसे गिरोह का शिकार हुई हैं और किस हालत में हैं इस पर विदेश मंत्रालय जांच करे और अमरीका जैसे देश के लिए गरीब नाबालिग बच्चियों को वीजा कैसे मिला। इसकी भी जांच की जाए कि विभाग में ऐसे कौन से अधिकारी हैं जो इस तरह के रैकेट से जुड़ कर कमाई कर रहे हैं। देश में मानव तस्करी पर लगे पूर्णतया रोक प्रीति सूद ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में जवाब दे और देश में मानव तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगे ताकि हमारे देश की नाबालिग लड़कियों को इस तरह से विदेश में भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिले ताकि लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से भी इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कितनी ऐसी नाबालिग लड़कियां और महिलाएं हैं जो विदेशों में सैक्स

बिलासपुर में इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने लगाया फंदा, वजह जान हैरान रह गए परिजन।

Image
बिलासपुर। शहर से सटी हॉऊसिंग बोर्ड कालोनी में मंगलवार को एक युवक ने फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार गौरव कुमार (23) पुत्र गोपाल सिंह ने अपने कमरे में पर्दे का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया। घरवालों को इस बात का पता तब चला जब कमरे से काफी समय तक कोई आवाज नहीं आई। जब दरवाजा तोड़कर देखा तो गौरव को फंदे से लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण गौरव की इंजीनियरिंग की पढ़ाई में आई कंपार्टमेंट बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। उधर, अचानक युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

अपनी गायकी से हैरान कर रहा 13 साल का तुषार, जल्द Youtube पर मचाएगा धमाल।

Image
सोलन : हिमाचल के सबसे कम उम्र के गायकों में शुमार मास्टर तुषार वर्मा जल्द ही अपनी सुरीली आवाज के जरिए यूट्यूब पर धमाल मचाएंगे। उनका ‘लश्कारा’ पहाड़ी वीडियो गाना बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है। इस गाने की शूटिंग सोलन की सुंदरवादियों में हो रही है।इस वीडियो में जहां लोगों को 13 वर्षीय सुरीले गायक की गायकी सुनने को मिलेगी वहीं सोलन के आस-पास के आस पास के क्षेत्रों की सुंदरता को भी निहारने का मौका मिलेगा। बताया जाता है कि मास्टर तुषार अपनी गायकी का लोहा 13 साल में हीमनवा कर दर्जनों अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं। बेशक वह इतनी कम उम्र के हैं लेकिन उनकी गायकी सुनकर बड़े-बड़े कलाकार दांतों तले उंगली दबाने में मजबूर हो चुके हैं। अपनी गायकी को पक्का करने के लिए तुषार संगीत की शिक्षा भी ले रहे हैं। इस मौके पर महादेव प्रोडक्शन की मैनेजर नेहा नानक ने बताया कि ‘लश्कारा’ पहाड़ी वीडियो गाने के सीन चायल पैलेस और सोलन में फिल्माए गए, जिसमें गाने के साथसाथ सोलन की सौन्दर्य को दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गाने में संगीत श्याम थापा और निर्देशन राजेश कुमार ने किया है। उन्होंन

Social Media पर वायरल हुआ नवविवाहिता से बदसलूकी का वीडियो।

Image
सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में एक महिला को सरकारी बस से जबरदस्ती उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक व्यक्ति महिला को बदसलूकी से बस से उतारने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, जबकि महिला बस से नहीं उतरना चाहती। इसमें हैरानी करने वाली बात यह है कि बस में बैठे लोगों में से किसी ने भी इसका विरोध करते हुए महिला का साथ देने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि इस तमाशे को देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। अभी तक जो अपुष्ट जानकारी मिली है उसके अनुसार यह वीडियो सुंदरनगर उपमंडल के कनैड गांव के पास बनाया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस संदर्भ में उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आई है यदि आएगी तो कार्रवाही की जाएगी। महिला के साथ बदसलूकी करने वाला व्यक्ति कौन है और जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई वह कौन है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला के हाथ में चूडा नजर आ रहा है जिससे वह नवविवाहिता प्रतीत हो रही है। जो व्यक्ति महिला को बस से उतारना चाहता है वह यह भी उससे उतरने और घर चलने को कह रहा है। जिस महिला के साथ जबरदस्ती की जा रही है उस

आधी रात टल्ली होकर होस्टल लौटीं आईजीएमसी की 23 महिला डाक्टर होस्टल वार्डन ने अस्पताल के प्रिंसीपल से की शिकायत ।

Image
शिमला - शिमला के एक प्रतिष्ठित होटल में नाइट पार्टी से टल्ली होकर आईजीएमसी के होस्टल लौटी करीब 23 आवासीय लेडी डाक्टर्स का मामला सुर्खियों में आया है। सूत्रों के मुताबिक गर्ल्ज होस्टल आईजीएमसी की वार्डन ने लिखित तौर पर आईजीएमसी के प्रिंसीपल अशोक शर्मा से शिकायत की है कि इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि रविवार रात करीब 23 आवासीय महिला डाक्टर्स गर्ल्ज होस्टल आईजीएमसी से बिना अनुमति लिए एक होटल में पार्टी के लिए गई थीं, जोकि देर रात होस्टल लौटीं। इनमें से ज्यादातर शराब के नशे में धुत्त थीं। इन्हीं लेडी डाक्टर्स में से एक के चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई हैं। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इन आवासीय डॉक्टरों को मौखिक तौर पर चेतावनी दी जाती रही है। प्रिंसीपल से वार्डन इंचार्ज गर्ल्ज होस्टल आईजीएमसी शिमला ने आग्रह किया है कि इन आवासीय लेडी डाक्टर्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह पत्र वार्डन इंचार्ज गर्ल्ज होस्टल आईजीएमसी डा. सीमा सिंह पंवर की

इन सेवाओं को 31 मार्च से पहले कराएं आधार से लिंक वर्ना हो सकती है दिक्कत।

Image
नई दिल्लीः सरकार के आदेश के मुताबिक आपको कई सरकारी सुविधाएं लेने के लिए अपने आधार कार्ड से लिंक कराना होगा वर्ना आप इनका फायदा नहीं ले पाएंगे. आपको बता दें कि अभी सुप्रीम कोर्ट में आधार को लेकर दाखिल याचिकाओं में इस बात को लेकर स्थिति साफ नहीं है कि आधार को सेवाओं से लिंक कराने की तारीख आगे बढ़ेगी या नहीं, हालांकि ये कहा जा रहा है कि अगर सुनवाई 31 मार्च 2018 से आगे चलेगी तो आधार को सेवाओं से लिंक कराने की तारीख आगे बढ़ सकती है. फिलहाल अभी इस पर संशय है तो यही माना जा सकता है कि आधार को सेवाओं से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 ही है. पैन कार्ड और बैंक एकाउंट के साथ ही मोबाइल नंबर, शेयर स्टॉक्स, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, इंश्योरेंस, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र, म्युचुअल फंड जैसी सभी स्कीम और सुविधाओं को आधार नंबर से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. जानिए किन-किन सेवाओं-सर्विसेज को कराना है आधार से लिंक। पैन कार्ड और बैंक अकाउंट- सबसे ज्यादा जरूरी पैन नंबर और अकाउंट नंबर को आधार से लिंक कराने का काम है तो 31 मार्च से पहल

सतलुज के किनारे गिरा ट्रक, दो युवकों की मौके पर मौत।

Image
लूहरी-सनावगी सड़क पर सनावगी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (एचपी 64 ए 0968) खराहन में सीमेंट खाली करवाने के बाद वापस दाड़लाघाट जा रहा था। इस दौरान लूहरी के करीब सनावगी में ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सतलुज के किनारे जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में एक युवक ने मौके पर और एक ने रास्ते में दम तोड़ा। मृतक की पहचान चालक नीलधर (34) पुत्र नीम चंद निवासी गांव तेलन, करसोग के रूप में हुई है। उसकी हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई और हुकमी राम (32) पुत्र कुंदन लाल निवासी गांव तलाह सुन्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कुमारसैन अस्पताल पहुंचाया। यहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। उधर, थाना प्रभारी कुमारसैन सन्नी गुलेरिया ने हादसे की पुष्टि की। कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

शिमला-कालका ट्रैक पर दौड़ा 112 साल पुराना स्टीम इंजन, विदेशी सैलानियों ने उठाया लुत्फ

Image
शिमला :  कालका-शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक पर एक बार फिर 112 साल पुराना भाप इंजन दौड़ा। इस स्टीम इंजन को ब्रिटिश से आए 23 पर्यटकों के दल की बुकिंग पर उत्तर रेलवे ने चलाया। रेलवे पर्यटकों को बुकिंग पर ही इस स्टीम इंजन की यात्रा करवा रहा है। यह भाप इंजन 112 साल पुराना है। कालका-शिमला रेल मार्ग काफी पुराना है। इस मार्ग को वर्ष 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया गया था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को भाप इंजन सुबह 9:50 बजे शिमला से रवाना हुआ। इस स्टीम इंजन को खास तौर पर इंग्लैंड से शिमला घुमाने आए पर्यटकों ने बुक करवाया और शिमला कालका ट्रैक की सुंदर वादियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान ये  विदेशी सैलानी काफी उत्साहित दिखे। सैलानी जहां इस स्टीम इंजन को लेकर रेलवे के अधिकारियों से पूरी जानकारी ले रहे थे, वहीं इस स्टीम इंजन को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे थे।   इस स्टीम इंजन के सफर के दौरान विदेशी पर्यटक इतने रोमांचित थे कि उन्होंने इसे अपने जीवन का शानदार सफर बताया। इंग्लैंड से आए एक पर्यटक ने कहा कि इस स्टीम इंजन में सफर करना उनके लिए यादगार रहेगा। इसमें बैठकर उन्हें अपने पुराने

सोशल मीडिया पर वक़्त बर्बाद करने वालों के लिए सबक हैं प्रिया प्रकाश।

Image
इसे बेरोजगारी कहें या कम पैसों में मिलने वाला डाटा देश की अधिकांश जनसंख्या फेसबुकम, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर है. कविता, कहानी, हास्य व्यंग्य के रूप में मन में आए विचारों से लेकर शादी -बारात, बर्थ डे, हनीमून, पहला बच्चा, पहला कुत्ता, पहली किस, पहली पिकनिक आज सब कुछ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर है. ये हमारे जीवन में सोशल मीडिया का क्रेज ही है कि आदमी घूमने बाद में जाता है, पहले ये विचार करता है कि किस अंदाज में फोटो डालूं जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा लाइक कर सकें. ज्यादा से ज्यादा कमेन्ट मिल सकें. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों को गिने चुने लाइक और कमेन्ट मिल रहे हैं. मगर उससे फायदा क्या? बात तब है जब इससे पैसे आएं. ऐसा इसलिए क्योंकि कहावत भी यही कहती है कि भूखे पेट भजन नहीं होता. हो सकता है इसे पढ़कर आप विचलित हों और ये सोचें कि एक आम आदमी के लिए  फेसबुक या इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर करने और उससे पैसे कमाने में क्या संबंध है? तो जान लीजिये, भले ही आपको और हमें सोशल मीडिया पर कुछ डालने पर पैसे न मिलते हों. मगर दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो हमारे आपके विपरीत सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ढेरों प

ये कैसी चैकिंग! Exam से पहले उतरवाए गए लड़कियों के कपड़े।

Image
महाराष्ट्र के पुणे में हायर सेकेंडरी की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाने की घटना सामने आई है। परीक्षा देने पहुंची छात्राओं का आरोप है कि पर्चियों की चेकिंग के दौरान उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा गया, ये घटना पुणे के एमआईटी विश्व शांति गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल की है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस तरह के सभी आरोपों का खंडन किया है, वहीं पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर दो टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

पेपर ठीक ना होने पर 12वीं की छात्रा ने दी जान।

Image
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी का पेपर दे कर लौटी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नबाही ही की छात्रा ने वर्दी के दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में पेपर ठीक ना होना आत्महत्या का कारण माना जा रहा है ।मृतका के पिता दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं घटना के बाद से लड़की की मां बेशुद्ध है ।छात्रा होनहार थी और उसने दसवीं कक्षा में 80% अंक हासिल किए । पुलिस के अनुसार छात्रा मंगलवार को परीक्षा देकर घर लौटी और उसकी मां के पास आकर बोली पेपर ठीक नहीं हुआ। मां ने उसे अगले पेपर की तैयारी करने की दिलासा देते कहा कि वह घर जाए और खाना खाकर अगले पेपर की तैयारी करें। छात्रा ने घर पहुंचकर स्कूल की वर्दी के दुपट्टे का भंदा बनाया और पंखे से लटक गई कुछ देर बाद उसकी मां घर पहुंची तो बेटी पंखे में झूल रही थी उसने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को एकत्र किया छात्रा को एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेकाबू होकर घर की छत पर पलटा ट्रक, लोगों में मची अफरा-तफरी

Image
सोलन: सोलन के धर्मपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर की छत पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हुए हैं। दोनों को 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मपुर पीएनबी बैंक के पास हुई। जहां ट्रक तेज काफी रफ्तार में था और मोड़ पर वह नियंत्रण खो बैठा और सीधा सड़क से नीचे बने एक घर की छत पर पलट गया। बताया जाता है कि हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन घर की छत को नुकसान पहुंचा है। घर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पिछले 2 साल से अंडे दे रहा है 14 साल का ये बच्चा, डॉक्टर भी हैरान

Image
मुर्गी अंडे देती है यह तो हम सब जानते हैं, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप दिमाग चकरा जाएगा। इंडोनेशिया में एक 14 साल का लड़का अकमल पिछले 2 सालों से अंडे दे रहा है। जी हां, इस बात को जानकर हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं यह देखकर डॉक्टर्स भी हैरत में हैं। अकमल और उसके परिवार ने दावा किया है कि उनका बेटा पिछले 2 सालों में 20 अंडे दे चुका है। डॉक्टर्स की टीम ने जब अपनी आखों के सामने अकमल को अंडे देते हुए देखा तो पहले तो वह भी इस पर यकीन नहीं कर पाए। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि किसी इंसान के शरीर में ऐसे अंडों का बनना नामुमकिन है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अकमल अपने शरीर के अंदर पहले से ही अंडे छुपाकर रखता है। अकमल के परिवारवालों ने एक हॉस्पिटल में एक्सरे भी करवाया। लेकिन डॉक्टरों को अभी भी यह समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है। अकमल के पिता ने डॉक्टरों को बताया कि, इससे पहले वह 18 अंडे दे चुका है। अकमल ने डॉक्टरों के सामने भी 2 अंडे दिए। अकमल के पिता ने बताया कि, हमने जब पहले अंडे को फोड़कर देखा, तो पाया कि वो पूरी तरह से पीला था। जब हमने दूसरे अंडे को फ

भीषण अग्निकांड : ठियोग में जला 16 कमरों का मकान, वृद्ध झुलसा

Image
ठियोग: ठियोग उपमंडल की भराड़ा पंचायत के भलयाणा के जबरैली गांव में एक दोमंजिला भवन में आग लग जाने के कारण 16 कमरे जलकर राख हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति झुलस गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग दोपहर करीब 12:30 बजे लगी, जिसकी सूचना मिलते ही ठियोग से दमकल विभाग का एक दल फायरमैन सतीश की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने एवं राहत कार्य में जुट गए। इस दौरान करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग की घटना में 5 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनमें भगतराम शर्मा (70 ) झुलस गए हैं जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला लाया गया है। प्रभावितों में चेतराम शर्मा पुत्र बालक राम शर्मा, कपिल पुत्र दीपाराम, गोपाल शर्मा पुत्र भजन भगत राम शर्मा, दिवाकर शर्मा पुत्र भगतराम शर्मा शामिल हैं। दमकल विभाग ने मौके पर भेजे थे छोटे वाहन आग की घटना को लेकर प्रशासन की ओर से देर करीब 5 बजे एस.डी.एम. ठियोग मोहन दत्त शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और घटना में प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए एवं कंबल तथा तिरपाल भी प्रद

युवती से छेड़छाड़ व धमकी देना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक का किया ऐसा हाल

Image
कंडाघाट: महिला बहुतकनीकी संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना व धमकी देना एक युवक को महंगा पड़ गया है। छात्रा द्वारा कंडाघाट थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने सीरीनगर के रहने वाले अंकुश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट में पढऩे वाली छात्रा शुक्रवार देर सायं करीब 8 बजे अपनी सहेली के साथ कंडाघाट बाजार से अपने कमरे की ओर जा रही थी। इस दौरान अंकुश ठाकुर छात्रा पर फब्तियां कसने लग गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि पहले तो आरोपी उस पर फब्तियां कसने लगा और जब उसने विरोध किया तो उसने धमकी दी कि यह कंडाघाट क्षेत्र है और यहां रहना है तो सही ढंग से रहना होगा। इतना सुनकर छात्रा डर गई व रोने लग गई। सड़क पर रो रही छात्रा पर पड़ी सब इंस्पैक्टर की नजर सड़क पर रो रही छात्रा पर सब इंस्पैक्टर कंडाघाट नंदलाल की नजर पड़ गई। नंदलाल उस समय सीरीनगर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। छात्रा ने अपने साथ घटी घटना बारे सब इंस्पैक्टर को बताया तथा आरोपी की गाड़ी का नंबर भी बताया। इसके बाद छात्रा ने अपने सहेली के साथ थाने जाकर
Image
सोलन-बड़ोग मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद उपायुक्त सोलन की कार और विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी में टक्कर हो गई। स्कूटी पर सवार दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई। कार में सवार उपायुक्त विनोद कुमार ने दोनों युवकों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार डीसी विनोद कुमार मंगलवार को धर्मपुर में कृषि मंत्री राम लाल मार्कंडेय के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने सरकारी वाहन में धर्मपुर से सोलन की ओर आ रहे थे। नगाली पुल के समीप पहुंचते ही कार चालक ने जैसे ही किसी वाहन को ओवरटेक किया वैसे ही आगे से स्कूटी गाड़ी के सामने आ गई। हालाकि चालक ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जगह कम होने के कारण डीसी की गाड़ी स्कूटी से टकरा गई और उस पर सवार दोनों युवक छिटक कर दूर जा गिरे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक जमा दो कक्षा के छात्र हैं और सिरमौर जिला के सराहा विद्यालय में पढ़ते हैं। हादसे में स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायल छात्रों को डीसी ने तुरंत उपचार के लि

Jio फ्री में दे रहा है 10GB डाटा, आपको नहीं मिला तो यह नंबर डायल करें

Image
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को होली के खास मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। जियो अपने यूजर्स को फ्री में 10 जीबी दे रहा है, हालांकि यह फ्री डाटा अभी कुछ ही ग्राहकों को मिला है लेकिन आपको यह फ्री डाटा मिला है कि नहीं इसके लिए माय जियो ऐप में अपना प्लान चेक करें और अगर आपको डाटा नहीं मिला है तो एक नंबर को डायल करके आप इसके बारे में पता कर सकते हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है। सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी यह फ्री डाटा जियो टीवी यूजर्स को दे रही है। गौरतलब है कि जियो टीवी मोबाइल ऐप पर फ्री में 500 से ज्यादा चैनल देखे जा सकते हैं। फ्री में मिलने वाले 10 जीबी फ्री डाटा की वैधता 27 मार्च तक है। माय जियो ऐप में जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपको यह डाटा मिला है या नहीं और अगर आपको 10 जीबी फ्री डाटा नहीं मिला है तो आप टॉल फ्री नंबर 1299 डायल करके चेक कर सकते हैं। अगर आप भाग्यशाली रहे तो आपको 10GB फ्री डाटा मिलेगा। इस फ्री डाटा का इस्तेमाल आप अपने रोज के 1 जीबी डाटा खत्म होने के बाद कर सकते हैं।

हत्या कर मिट्टी में गाड़ दी प्रियंका की लाश,कसूर सिर्फ ये कि वो महिला अधिकार की लड़ाई लड़ रही थी

Image
New Delhi: बेगुसराय से रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। विष्णुपुर वार्ड नंबर 40 स्थित एक खेत में मिट्टी के नीचे से एक लड़की की लाश मिली है।  लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लाश की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। मामला 21 फरवरी सोमवार रात का है।  पुलिस की मौजूदगी में गांव वालों ने गड्डे खोदकर लड़की की लाश बाहर निकाली, तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस हत्या ने सबको हिलाकर रख दिया है। एक बार फिर से हमारे समाज ने लड़कियों को उनकी असल जगह दिखा दी है। महिलाओं को इस बात का सबूत दिया गया है कि अगर वो अपनी हैसियत से ज्यादा आगे बढ़ीं तो उनका यही हाल होगा। बेहुसराय की रहने वाली प्रियंका का भी यही हाल हुआ। अपने अधिकारों के लिए लड़ने की सजा ऐसी कि हर कोई कांप जाए। प्रियंका का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वो महिला अधिकारों के लिए लड़ रही थी। प्रियंका की हत्या से साबित करती है कि ये समाज महिलाओं को बुर्के और घूंघट में दम घोंट देना चाहता है। समाज महिलाओं को ये बताना चाहता है कि सड़क पर निकलोगी तो रेप की शिकार होगी और

वॉल्वो बस ने इनोवा कार को मारी टक्कर, हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, 6 घायल

Image
ऊना (अमित):  ऊना के गांव बसाल में एक वॉल्वो बस द्वारा इनोवा कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जहां हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 4 को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर किया गया है।  बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब बीड़ से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की वॉल्वो बस ने हरिद्वार से फतेहपुर कांगड़ा जा रही पंजाब नंबर की एक इनोवा कार को टक्कर मार दी। हादसा वीरवार रात करीब साढ़े 12 बजे का है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।   हादसे में क्षतिग्रस्त बस व कार हादसे में चन्द्र कांता (63) पत्नी रोशन लाल, रोशन लाल (67) पुत्र जैसी राम, तेज सिंह (27) पुत्र छोटू राम निवासी फतेहपुर की मौत हो गई। हादसे में घायलों की पहचान कमल, गायत्री, शीला देवी, आरती, रानी देवी, संतोष कुमारी निवासी फतेहपुर (कांगड़ा) के तौर पर की गई है, जिनमें से कमल, गायत्री, शीला और आरती को पीजीआई रैफर किया गया है। जबकि 4 साल की दक्षयानी सुरक्षित है। एसएचओ ऊना प्

रोहड़ू में भयानक हादसा: 100 मीटर खाई में बस के गिरते ही उड़े परखच्चे, 25 घायल (PICS)

Image
रोहड़ू (राक्टा):शिमला के रोहड़ू में एक भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां रोहड़ू जा रही निजी बस सुंगरी के समीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए। पुलिस थाना रोहड़ू से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा करीब 10.30 बजे हुआ। जब बस सुंगरी के समीप पहुंची तो अचानक ही उसका नियंत्रण बिगड़ा और करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर राहत व बचाव कार्यों में जुटी है। अब तक किसी के मरने की सूचना नहीं है।