बस की चपेट में आया 10 साल का मासूम, टांग पर चढ़ा टायर।



जसूर: शनिवार शाम को कस्बा जसूर के पास अघार का तालाब गांव में एक 10 वर्षीय बच्चा बस की चपेट में आ गया। बच्चे की दाई टांग बस के अगले टायर के नीचे आ गई। बच्चे को तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल ले जाया, जहां से उसे टांडा रैफ र कर दिया गया है। नूरपुर के थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एच.पी. 38सी. 9974) चंडीगढ़ से पठानकोट की तरफ जा रही थी। बच्चे ने अचानक लगा दी दौड़ बस के अघार का तालाब के पास पहुंचने पर अचनाक एक बच्चा गोलू (10) पुत्र शेरखान अचानक भागता हुआ सड़क पार करने लगा। इस दौरान वह बस की चपेट में आ गया और उसकी दाई टांग बस के अगले टायर के नीचे आ गई। हादसे के तुरंत बाद घायल बच्चे को नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा रैफ र कर दिया गया लेकिन परजिन उसे पठानकोट ले गए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जब हवा में लटकी बस तो 30 यात्रियों की अटक गईं सांसें।

शिमला में अब महिला से रेप, नहाते हुए वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ये कैसी चैकिंग! Exam से पहले उतरवाए गए लड़कियों के कपड़े।