Posts

Showing posts from February, 2018

हिमाचल में पंजाब के CM का नकली एडवाइजर गिरफ्तार, आरोपी के हावभाव से पकड़ा गया झूठ

Image
ऊना : खुद को पंजाब के मुख्यमंत्री का एडवाइजर और एक आई.पी.एस. अधिकारी का भाई के रूप में परिचय करवाना महंगा साबित पड़ा। शानो शोकत के साथ एस.पी. के पास पहुंचे इस व्यक्ति को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उसका यह कृत्य उस पर भारी पड़ेगा। दोपहर बाद जब पंजाब से आया व्यक्ति एस.पी. ऑफिस में दाखिल हुआ तो पूरे रौब के साथ उसने एस.पी. से मिलने की बात कही। उसके हाव भाव देखकर एस.पी. ऑफिस के स्टाफ ने उसे साहिब से मिलने भेज दिया। एस.पी. दिवाकर शर्मा को इस व्यक्ति ने अपने 2 आई कार्डस दिए। एक पर नाम के साथ एडवाइजर टू सी.एम. लिखा था और उस पर अंडर सैक्रेटरी जरनल सी.एम. ऑफिस पंजाब की स्टैम्प लगी हुई थी फोटो के साथ उसका पदनाम एडवाइजर टू सी.एम. दर्ज था। दूसरा कार्ड मध्य प्रदेश के भोपाल में ए.डी.जी.पी. पुलिस का दिया गया और एस.पी. को बताया गया कि वह उसके भाई हैं। एस.पी. दिवाकर शर्मा को इस पर कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने तत्काल चीफ मिनिस्टर ऑफिस पंजाब से संपर्क किया। सी.एम. ऑफिस में अधिकृत अधिकारी ने इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति के मुख्यमंत्री के सलाहकार होने से इंकार किया। इस पर एस.पी. दिवाकर शर्मा ने डी.एस.पी. हैडक

HPPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर

Image
शिमला:  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब नए पैटर्न से तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किेए हैं। उनका कहना है कि इससे उम्मीदवारों को सुविधा होगी और समयबद्ध परीक्षा परिणाम भी घोषित हो सकेंगे। यह परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन परीक्षा शिमला में शुरू होगी। इसके बाद दूसरे चरण में परीक्षा की प्रक्रिया मंडी व धर्मशाला में शुरू की जाएगी और तीसरे चरण में प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन परीक्षाओं की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।  इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और औपचारिकताएं पूरी होते ही सभी जिलों में आयोग द्वारा की जाने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि प्रदेश भर में व्यवस्था शुरू होने पर लाहौल-स्पीति के विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए कुल्लू आना होगा। शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) धर्मवीर सिंह राणा ने यह जानकारी दी। उन्