Posts

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इंडिया को दी धमकी| पढ़िए क्या कहा?#PKMB

Image
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. हालांकि इस हमले को लेकर अपने पहले आधिकारिक बयान में इमरान खान ने भारत के लगाए तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हम पर बिना किसी सबूत आरोप लगाए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार हमें सबूत दें कि  पुलवामा हमले में पाकिस्‍तान का हाथ  है. मैं खुद इस पर एक्‍शन लूंगा. उन्‍होंने कहा कि जब भी हिंदुस्तान से हम बातचीत की बात करते हैं हिंदुस्तान कहता है, पहले दहशतगर्दी खत्म करो. पाकिस्तानी पीएम ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर आप (भारत) हम पर हमला करेंगे तो हम इसका जवाब देने में सोचेंगे नहीं. हम सभी जानते हैं कि जंग शुरू करना इंसानों के हाथ में है, लेकिन इसका अंजाम क्या होगा केवल ऊपरवाला जानता है. इमरान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो भी मसला (मुद्दा) है उसे बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए.

सोलन के गम्बर पुल के पास ट्रक हादसा ,,,दो की मौत एक घायल।

Image
Source:(Manish Paul) सोलन के गम्बर पुल के पास ट्रक हादसा ,,,दो की मौत एक घायल। सोलन, सोलन जिला के गम्बर पुल के पास एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ है। जिसमें सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी है जबकि एक घायल है जिसको पीजीआई रेफर किया गया है। सुबह हुए इस में बताया जा रहा है कि hp62 7801ट्रक ईंटों से भरा हुआ था जो अनियंत्रित होकर गम्बर खड्ड में जा गिरा। पुलिस मौके पर पहुंच गई है ओर मामले की जांच कर रही है। शवों  की शिनाख्त की जा रही है।

नशे को लेकर शिमला के युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ||

Image
शिमला।।  सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जो खुद को खांगटा गांव का निवासी बताता है। उसका कहना है कि वह खुद तो बर्बाद हो चुका है मगर नई पीढ़ी को बताना चाहता है कि नशे से बचो। उसने नशे के कारोबारियों को खुली चुनौती भी दी है और कहा है कि मैं नशे के कारोबारियों को पकड़वाने में मदद करूंगा। स वीडियो को किस हालत में बनाया गया, लड़का कौन है, उसके दावे में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। मगर हम इस वीडियो को इसलिए शेयर कर रहे हैं ताकि हमारे मंच के जरिए पुलिस या प्रशासन तक भी यह वीडियो पहुंचे। जरूरी है कि प्रशासन हरकत में आए और अगर यह व्यक्ति सच कह रहा हो तो इसे सुरक्षा मुहैया करवाए ताकि कहीं कोई नशे का सौदागार इसको नुकसान न पहुंचा पाए। Watch video https://www.facebook.com/148854651971985/videos/263312144351362/

शिमला में एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार, नाबालिग ने लगाए मौसा पर रेप के आरोप ||

Image
Shimla : (Omkar) राजधानी शिमला में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है एक व्यक्ति पर नाबालिक से 9 महीने तक दुराचार करने का मामला सामने आया है||

17 छात्र मनाली घूमकर दिल्ली जा रहे थे लेकिन सुंदरनगर में…

Image
सुंदरनगर.  नेशनल हाइवे-21 पर हराबाग के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं मृतक को 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद जेसीबी की मदद से टेंपो ट्रैवलर के अंदर से निकाला गया लेकिन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है. एनएच-21 पर सुंदरनगर के हराबाग के समीप एक टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर (डीएल-1वीसी-2620) सुंदरनगर की ओर से बिलासपुर की तरफ और टूरिस्ट वोल्वो बस(डीएल-1पीसी-4889)बिलासपुर से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान जैसे ही दोनों वाहन हराबाग के पास पहुंचे तो टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से किसी कार को ओवरटेक करते हुए अपनी लेन छोड़ते हुए सामने से आ रही वोल्वो बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क से बाहर निकालते हुए बस में सवार लोगों की जान बचा ली.

बच्ची के उतरने से पहले ही ड्राइवर ने चला दी बस, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

Image
ऊना। प्रशासन स्कूल प्रशासन पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर नकेल कस रही है,  लेकिन फिर भी स्कूल में काम करने वाले कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।  इसकी एक बानगी ऊना में देखने को मिली जहां एक बच्ची बस की चपेट में आ गई। स्कूलों बसों में बच्चों के साथ हो रही लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऊना के एक निजी स्कूल की बस में सवार होकर घर वापस आ रही थी। जब बच्ची का घर नजदीक आया तो वो बस से उतरी। बच्ची अभी पूरी तरह से उतरी नहीं थी, इतने में ही बस चालक ने बस चला दी जिससे बच्ची बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गई

सोलन कॉलेज के बुरे हाल अंधेरे में देना पड़ा बच्चों को पेपर।ओमकार ने उठाया सवाल ।

Image
Solan=(Omkar sharma) 2 मई 2018 को सोलन कॉलेज में आयोजित परीक्षा में सभी बच्चों को अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी। जिससे उन्हें बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा । मौसम खराब होने की वजह से सोलन शहर में लाइट बाधित हो गई थी। जिस वजह से सोलन कॉलेज के छात्रों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु कॉलेज प्रशासन ने इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया