पेपर ठीक ना होने पर 12वीं की छात्रा ने दी जान।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी का पेपर दे कर लौटी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नबाही ही की छात्रा ने वर्दी के दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
 मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में पेपर ठीक ना होना आत्महत्या का कारण माना जा रहा है ।मृतका के पिता दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं घटना के बाद से लड़की की मां बेशुद्ध है ।छात्रा होनहार थी और उसने दसवीं कक्षा में 80% अंक हासिल किए ।

पुलिस के अनुसार छात्रा मंगलवार को परीक्षा देकर घर लौटी और उसकी मां के पास आकर बोली पेपर ठीक नहीं हुआ। मां ने उसे अगले पेपर की तैयारी करने की दिलासा देते कहा कि वह घर जाए और खाना खाकर अगले पेपर की तैयारी करें। छात्रा ने घर पहुंचकर स्कूल की वर्दी के दुपट्टे का भंदा बनाया और पंखे से लटक गई कुछ देर बाद उसकी मां घर पहुंची तो बेटी पंखे में झूल रही थी उसने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को एकत्र किया छात्रा को एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

जब हवा में लटकी बस तो 30 यात्रियों की अटक गईं सांसें।

शिमला में अब महिला से रेप, नहाते हुए वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ये कैसी चैकिंग! Exam से पहले उतरवाए गए लड़कियों के कपड़े।