बाइक सवार युवकों पर तेंदुए का हमला, एक घायल



कुनिहार : कुनिहार के बणिया देवी में रविवार देर सायं बाइक सवार 2 युवकों पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में बाइक चालक चमन लाल के माथे पर तेंदुए का पंजा लगने से वह चोटिल हो गया जिसे तुरंत स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार लाया गया। यहां उसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया और बाद में घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार चमन लाल व यशपाल निवासी गांव बणिया देवी कुनिहार बाजार में किसी व्यापारी के पास काम करते हैं तथा रोजमर्रा की तरह दोनों रविवार देर शाम करीब 7.30 बजे अपने घर की ओर बाइक पर रवाना हुए। रास्ते में बणिया देवी से एक मोड़ पीछे पहाड़ी से अचानक तेंदुआ बाइक चालक चमन लाल पर झपट पड़ा। इससे दोनों युवक बाइक से गिर गए। चमन लाल के मुंह पर तेंदुए ने अपने पंजे से हमला किया तो दूसरे युवक यशपाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे तेंदुआ वहां से भाग गया। इससे वहीं पास में दुकान करने वाले ग्रामीण ने उनके चिल्लाने की आवाजें सुन लीं। इसके बाद ग्रामीण तुरंत उन्हें स्थानीय चिकित्सालय लाए, जहां डाक्टरों द्वारा उनका उपचार कर थोड़ी देर बाद उन्हें घर भेज दिया गया। डा. चंदन शर्मा नागरिक चिकित्सालय कुनिहार ने बताया कि तेंदुए के हमले में चोटिल चमन लाल का उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है। गांव में पहली बार व्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला स्थानीय ग्रामीणों राजेश कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, राम सिंह व यशपाल आदि ने कहा कि बणिया देवी गांव के आसपास ग्रामीणों को अक्सर रात्रि में तेंदुआ दिखाई देता है। पहले भी वह गांव में पालतू भेड़-बकरियों व कुत्तों पर हमला कर चुका है लेकिन यह पहला ऐसा वाकया है जब उक्त तेंदुए ने किसी व्यक्ति पर हमला बोला हो। इससे ग्रामीण खौफ के साये में हैं। उन्होंने कहा कि उक्त गांव के अधिकतर युवक कुनिहार बाजार में अपना व्यवसाय करते हैं तथा हर रोज देरी से घर आते हैं। उन्हें डर है कि तेंदुआ कहीं दोबारा हमला न कर दे इसलिए उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि बणिया देवी के आसपास तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

जब हवा में लटकी बस तो 30 यात्रियों की अटक गईं सांसें।

शिमला में अब महिला से रेप, नहाते हुए वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ये कैसी चैकिंग! Exam से पहले उतरवाए गए लड़कियों के कपड़े।