जिंदगी की जंग हार गई 16 साल की दीपिका, PGI में मौत


सोलन। महज 16 साल की उम्र में जिंदगी से जंग, और उसे जीतने के लिए भारी भरकम पैसों की जरूरत। बहरहाल, अर्की की दीपिका अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। गौर रहे कि 16 साल की दीपिका की दोनों किडनियां खराब थी, बेटी को मौत के मुंह से
बचाने के लिए मां ने हामी भरी और एक अपनी एक किडनी देने की बात कही, लेकिन इन सब के बीच इलाज को होने वाले खर्च के आगे मां भी बेबस हो गई। दीपिका ने आज सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। बतातें चलें कि 16 साल की दीपिका की दोनों किडनी खराब हो गई थी, महंगे इलाज की सामर्थ्य परिवार की नहीं थी। बेटी की दोनों किडनी खराब थी तो मां किडनी देने को तैयार थी, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं थे। परिवार की माली हालत बहुत ख़राब थी, जिसके बाद मीडिया के जरिए परिवार ने मदद की गुहार लगाई थी। कुछ दानी सज्जनों ने तो मदद जरुर की, जिसके सहयोग से वो कुछ दिन जी पाई। हालांकि सीएम जयराम से भी अर्की का
एक प्रतिनिधिमंडल दीपिका के इलाज के लिए सहायता के लिए मिला था, लेकिन सीएम के कहने पर भी परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई, जिसके बाद बेटी हिम्मत हार गई और सदा-सदा के लिए अपने परिवार को बिलखता छोड़ कर चली गई। दीपिका की चचेरी बहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात में ज्यादा तबीयत खराब होने से दीपिका कुछ समय के लिए कोमा में चली गई थी, लेकिन सुबह करीब 4 बजे उसने अंतिम सांस ली।

Comments

Popular posts from this blog

जब हवा में लटकी बस तो 30 यात्रियों की अटक गईं सांसें।

शिमला में अब महिला से रेप, नहाते हुए वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ये कैसी चैकिंग! Exam से पहले उतरवाए गए लड़कियों के कपड़े।